सत्य खबर, करनाल.Woman’s body found in hotel, stayed with boyfriend.
हरियाणा के करनाल में सफीदों रोड पर असंध के एक होटल में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला यहां अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार असंध में सफीदों रोड पर एक होटल की महिला का शव मिला। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला के गले पर निशान मिले हैं. एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. जांच में पुलिस को महिला की आईडी भी मिली तो पता चला कि महिला और उसके प्रेमी ने होटल में कमरा लिया था, लेकिन अब उसका प्रेमी वहां नहीं है.
महिला के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोनीपत निवासी मनोज की इस महिला से करीब दो साल पहले मुलाकात हुई थी. महिला शादीशुदा थी, लेकिन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। अब दोनों करनाल के असंध आ गए और एक होटल में रुके।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, साथ रहने को लेकर दोनों के बीच कुछ अनबन हुई थी, जिसके बाद ये पूरी घटना घटी. फिलहाल पुलिस और एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. ये पूरा मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये जांच का विषय है. पोस्टमार्टम के बाद कई बातें स्पष्ट हो जाएंगी।
Also Read:पीएम मोदी ने ‘INDIA’ गठबंधन की ईस्ट इंडिया से की तुलना