सत्य खबर, मुंबई ।
Keshto Mukherjee was expert in acting drunk without drinking
फिल्म इंडस्ट्री जब ब्लैक एंड व्हाइट से कलर स्क्रीन की तरफ शिफ्ट हो रही थी, इसी जमाने में एक एक्टर लोगों को अपनी एक्टिंग से खूब हंसाया करता था. अपनी ज्यादातर फिल्मों शराबी का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर केष्टो मुखर्जी की आज (7 अगस्त) बर्थ एनिवर्सरी है. 7 अगस्त, 1925 को जन्मे केष्टो मुखर्जी ने बॉलीवुड की करीब 90 फिल्में में काम किया. उन्होंने अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया भी. केष्टओ मुशर्जी की बर्थ एनिवर्सरी पर एक बार फिर फिल्म इडंस्ट्री के कलाकारों और फैंस ने उन्हें नम आंखों से याद किया. केष्टो के बार में आपने सुना होगा कि वो बिना शराब पीए ही शराबी की इतनी अच्छी एक्टिंग करते थे कि बड़े पर्दे पर उनका ये राज दशकों तक कोई नहीं जान पाया. फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे केष्टो मुखर्जी
केष्टो मुखर्जी कभी-कभार ही शराब को हाथ लगाया करते थे, लेकिन दर्जनों फिल्म में उन्होंने शराबी का रोल करने से पहली कभी शराब नहीं पी. उनकी एक्टिंग इतनी रियल लगती थी कि असल जिंदगी में भी लोग उन्हें शराबी ही समझने लगे थे. चुपके-चुपके, बॉम्बे टू गोवा और शोले जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए केष्टो मुखर्जी की आज 98वीं बर्थ एनवर्सरी है, वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी फिल्मों और किरदारों से वो हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. केष्टो मुखर्जी के बेटे और एक्टर बबलू मुखर्जी ने पिता के बारे में कई ऐसे दिलचस्प खुलासे किए, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
also read: नूंह में चल रहे पीले पंजे को हाईकोर्ट ने रोका
शूटिंग से पहले कभी नहीं पी शराब
बबलू ने बताया कि केष्टो मुखर्जी कभी शराब पीकर शराबी की एक्टिंग नहीं किया करते थे, वो उनकी नेचुरल एक्टिंग ही थी. उन्होंने कभी शूटिंग से पहले शराब हो हाथ नहीं लगाया. बबलू ने आगे कहा कि आज कल लोग शराबी की एक्टिंग करने के लिए सच में शराब पी लेते हैं, लेकिन केष्टो मुखर्जी ने ऐसा कभी नहीं किया. बबलू ने बताया कि उनके एक्टर पिता चुनिंदा मौकों पर ही शराब पीया करते थे, मीडिया में कई तरह की बातें आती रहीं कि वो बहुत बड़े शराबी थे, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. वो फिल्मों में तो कॉमेडी करते थे, लेकिन रियल लाइफ में अपने फिल्मी कैरेक्टर से कोसों दूर रहते थे.
Keshto Mukherjee was expert in acting drunk without drinking