ताजा समाचार

निकाय चुनावों में हार के डर से चुनाव कराने से डरी खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा

सत्य खबर, चंडीगढ़ :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने इस महीने पांच नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त होने पर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने बीजेपी सआपरकार द्वारा निगम चुनाव नहीं करवाने को लेआपकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस महीने पांच नगर निगमों यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार का कार्यकाल खत्म हो गया है। जबकि फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम का कार्यकाल काफी समय पहले ही पूरा हो चुका है। अब हरियाणा में 11 नगर निगमों में से केवल तीन पंचकुला, अंबाला शहर और सोनीपत निर्वाचित निकाय रह गए हैं। वहीं कई नगर परिषद और पालिका का भी कार्यकाल पूरा हो चुका है।

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावों की घोषणा से डर रही है। बीजेपी को जमीन खिसकने का दर सताने लगा है। बीजेपी ने सरपंचों और नगर परिषद के चुनावों की भी देर से घोषणा की थी, ऐसे ही निगम चुनावों की घोषणा नहीं कर रही है। इनके नेताओं को जमीन खिसकती नजर आने लगी है। वहीं आम आदमी पार्टी निरंतर जमीन पर मजबूत हो रही है।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम का कार्यकाल काफी समय पहले पूरा हो चुका है। इन तीनों के चुनाव लंबे समय से लटके पड़े हैं। वहीं, अब हिसार, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, करनाल निगम का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा जहां एक और सरकार दावा कर रही है कि वार्डबंदी की प्रक्रिया पूरी हो गई है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने कहा है कि अभी तक वार्डबंदी उनके पास पहुंची ही नहीं है। भाजपा सरकार को नगर निगम चुनाव में हार का डर है और यही वजह है कि वह चुनाव नहीं करवा पा रही है। जनता के बीच जाने से भाजपा नेताओं को डर लग रहा है।

Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक
Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक

उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, जिस वजह से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की छोटी सरकार न होने के कारण बहुत सारे विकास कार्य भी लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश और प्रदेश को तानाशाही की तरफ लेकर जा रही है।हरियाणा की भाजपा सरकार की मंशा चुनाव कराने की नहीं दिख रही है।

Back to top button