ताजा समाचार

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के लिए चली लाठियां,जानिए कहां का है मामला

सत्य खबर, नई दिल्ली ।
बिहार के औरंगाबाद में भोजपुरी लेडी सुपर स्टार अक्षरा सिंह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भोजपुरी हिरोइन और गायिका अक्षरा सिंह के देखने के लिए जमा हुई भीड़ बेकाबू हो गई. इसके बाद वहां पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठिंया चटकानी पड़ी. इससे नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में पुलिस के कुछ जवानों को चोट लगी है. दरअसल अक्षरा सिंह औरंगाबाद के दाउदनगर में एक निजी संस्थान के उद्घाटन के मौके पर पहुंची थी. अक्षरा के वहां पहुंचने की जानकारी लोगों को हो गई. इसके बाद भोजपुरी अभिनेत्री के वहां पहुंचने के घंटों पहले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

मौके पर पहुंची अक्षरा सिंह सिक्योरिटी के सहारे अंदर तो चली गई लेकिन जब वह उद्घाटन करके बाहर निकली तो बवाल हो गया. लोग उन्हें नजदीक से देखना चाहते थे. भीड बेकाबू होकर अक्षरा सिंह के पास पहुंचने लगी. तब पुलिस को उन्हें हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठियां भांजी जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

बड़ी मशक्कत से निकली अक्षरा सिंह
इस दौरान वहां मौजूद नेताओं ने भी हंगामे को रोकने की कोशिश की. लोगों को समझाने बुझाने का काम किया.लेकिन इसका कोई असर उनपर नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत से अक्षरा सिंह को गाड़ी मैं बैठाकर वहां से रवाना किया.अक्षरा सिंह को वहां मौजूद एलजेपी (R) के प्रदेश अघ्यक्ष प्रकाश चंद्रा अपनी गाड़ी से होटल तक ले गए.

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Back to top button