हरियाणा

Lok Sabha Elections 2024: Manohar Lal ने जीत का दावा किया, मुख्यमंत्री Nayab Saini ने कहा – BJP Haryana के 10 सीटों पर झंडा लहराएगी

Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini गुरुवार दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal के स्थानीय सेक्टर-6 स्थित आवास पर पहुंचे. यहां भोजन के दौरान दोनों के बीच चुनाव प्रबंधन और रणनीति को लेकर गहन चर्चा हुई.

हरियाणा में विजय शंखनाद

इसके बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में CM Nayab Singh Saini ने कहा कि करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal के आवास पर कुछ देर रुकना अच्छा लगा. पार्टी ने करनाल के घरौंडा में रैली कर Haryana में जीत का बिगुल बजा दिया है.

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Haryana की सभी सीटों पर प्रत्याशी जीतेंगे

Haryana में पार्टी ने सभी दस सीटें जीतकर Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य रखा है. करनाल में पूर्व CM Manohar Lal भारी बहुमत से जीतेंगे.

एक सवाल के जवाब में CM ने कहा कि Anil Vij पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उनका मार्गदर्शन पहले भी मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। राज्य की अन्य सीटों पर BJP उम्मीदवारों की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा.

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button