ताजा समाचार

Lok Sabha Elections: PM Modi की विजय शंखनाद रैली छत्तीसगढ़ में आज, मंच सजाया गया; सुरक्षा के लिए हर कोने पर सैनिक तैनात

Sakti: प्रधानमंत्री Narendra Modi की विजय शंखनाद सभा 23 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सक्ती के जेठा मैदान में होगी. उनकी आमसभा के लिए मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है. तीन गुंबद वाले पंडाल और एक मंच तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर SP कार्यालय के पास तीन हेलीपैड बनाये गये हैं.

पंडाल के पास एक हेलीपैड भी बनाया गया है.

पंडाल के पास एक हेलीपैड भी बनाया गया है. वहां हेलीपैड पहले से ही बना हुआ है. कुल पांच हेलीपैड बनकर तैयार हैं. तीन गुंबद वाले पंडाल में करीब अस्सी हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, जिला प्रभारी मंत्री OP Chaudhary और मंडल प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

हजारों फरसाधारियों इक्कठे होकर मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्स

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात

सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 12 विधानसभा क्षेत्रों का एक क्लस्टर बनाया गया है. इसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र और रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र और कोरबा जिले की एक विधानसभा शामिल है। कार्यक्रम में सभी विधानसभाओं से करीब दस हजार कार्यकर्ता व आम लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है.

Hyundai Venue में Creta जैसा नया लुक! जानिए कब लॉन्च होगी और किस कीमत पर आएगी यह दमदार एसयूवी
Hyundai Venue में Creta जैसा नया लुक! जानिए कब लॉन्च होगी और किस कीमत पर आएगी यह दमदार एसयूवी

Back to top button