ताजा समाचार

Lok Sabha Elections: अब तक कोई भी महिला उम्मीदवार पूर्वी Delhi सीट से जीत नहीं सकी, हालांकि कई ने अपने भाग्य का प्रयास किया

Lok Sabha Elections: राजधानी की सात लोकसभा सीटों में से एक पूर्वी Delhi से अब तक कोई महिला उम्मीदवार जीत नहीं सकी है. यहां से कुल 19 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा लेकिन कोई भी महिला उम्मीदवार जीत का खाता नहीं खोल सकीं. पूर्वी Delhi लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने किसी भी महिला उम्मीदवार को सांसद नहीं चुना है।

वहीं, इस बार चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं पर दांव नहीं लगाया है. इस लोकसभा क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक कुल 14 चुनाव हो चुके हैं। इनमें से नौ चुनावों में महिला उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें किसी भी चुनाव में सफलता नहीं मिली.

Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में क्या बदलेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य
Shubman Gill: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में क्या बदलेगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य

इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री Sheila Dikshit और AAP नेता Atishi को हार का सामना करना पड़ा. 1984 में पहली बार दो महिलाएं चुनाव लड़ीं. इनमें क्रांति तिवारी और हेमा भंडारी भी शामिल थीं. लोकसभा चुनाव में क्रांति को 916 और हेमा को 506 वोट मिले. इसके बाद 1999 के चुनाव को छोड़कर सभी चुनावों में महिलाओं ने चुनाव लड़ा। इस लोकसभा क्षेत्र में पहला चुनाव साल 1967 में हुआ था, जिसमें तीन पुरुष उम्मीदवार मैदान में थे. यहां तक कि साल 1971, 1977 और 1980 में भी कोई महिला चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आगे नहीं आईं.

पूर्वी Delhi लोकसभा सीट के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट पाने वाली महिलाओं में Sheila Dikshit पहले स्थान पर हैं. वह साल 1998 में Congress के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्हें पांच लाख 17 हजार 721 वोट मिले. इसके साथ ही वह दूसरे स्थान पर रहीं. उस साल BJP के लाल बिहारी तिवारी सांसद चुने गये थे.

Punjab News: AAP विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी! क्या आम आदमी पार्टी के लिए यह गिरफ्तारी बनेगी सिरदर्द
Punjab News: AAP विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी! क्या आम आदमी पार्टी के लिए यह गिरफ्तारी बनेगी सिरदर्द

Back to top button