राष्‍ट्रीय

UP Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में आठ सीटों पर 61.11 प्रतिशत मतदान, इस प्रसिद्ध सीट पर सबसे कम मत मिले

UP Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में 0.86 फीसदी वोट बढ़े हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदान के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 61.11 फीसदी मतदान हुआ.

शुक्रवार रात दिए गए अनंतिम मतदान आंकड़ों के मुताबिक 60.25 फीसदी मतदान की खबर है. सबसे ज्यादा 66.14 फीसदी वोटिंग सहारनपुर में हुई. सबसे कम वोट शेयर रामपुर में 55.85 प्रतिशत रहा।

कहां कितना फीसदी हुआ मतदान?

बिजनौर में 58.73 फीसदी, कैराना में 62.46, मुरादाबाद में 62.18, मुजफ्फरनगर में 59.13, नगीना में 60.75 और पीलीभीत में 63.11 फीसदी वोटिंग हुई. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर 66.41 फीसदी वोटिंग हुई थी.

NITI Aayog Meeting Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!

तीसरे दिन 39 मतदान कर्मी अनुपस्थित, FIR के निर्देश

संवाद सूत्र, बाराबंकी। सभागार में पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम पाली में 17 एवं द्वितीय पाली में 22 कार्मिक अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी अन्न सुधन ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, जिलाधिकारी ने FIR के निर्देश दिए हैं.

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए तैनात कार्मिकों का प्रशिक्षण GIC सभागार में दिया गया। दोनों पालियों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 1200 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से 39 अनुपस्थित रहे। DM ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.

चुनाव की जानकारी देने के बाद GIC कक्ष में प्रैक्टिकल कराया गया, जिसमें 30 प्रश्न पूछे गये। जिन्होंने जवाब दिया उन्हें पास कर दिया गया और जो जवाब नहीं दे सके उन्हें भी पास कर दिया गया, क्योंकि इस बार चुनाव में महिलाओं की संख्या ज्यादा है और पुरुषों की संख्या कम है. द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पद पर महिलाओं की नियुक्ति की गयी है, जबकि पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों में पुरुषों की संख्या अधिक है.

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई

ये लोग किसी न किसी बहाने से चुनाव ड्यूटी भी कटवा रहे हैं, जिससे कर्मचारी कम पड़ रहे हैं। यही वजह है कि EVM और VVPAT के प्रैक्टिकल में फेल कर्मियों को भी पास किया जा रहा है. प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे, उप जिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गरिमा सिंह, आशीष पाठक उपस्थित रहे।

Back to top button