सत्य खबर, प्रयागराज।Mafia Atiq Ahmed’s jailed son demanded extortion
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की मुश्किलें अब और बढ़ेंगी. अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद दूसरे बेटे अली अहमद के खिलाफ 24 घंटे के अंदर प्रयागराज कमिश्नरेट में दो एफआईआर दर्ज कराई गई है. दोनों मुकदमे जेल में रहते हुए अलग-अलग लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज हुए हैं. दोनों एफआईआर प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज हुई है.
पहला मुकदमा करेली इलाके के रहने वाले खेती किसानी करने वाले मोहम्मद अफजल ने दर्ज कराया है. मोहम्मद अफजल की शिकायत पर माफिया अतीक के बेटे अली व अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 447, 341, 307, 386, 323, 504, 506 और 120 B के तहत केस दर्ज किया गया है. अफजल का आरोप है कि 7 अगस्त को उस पर व उसके भतीजे पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया है. मारपीट कर कहा कि जेल में बंद अली भाई व आसाद कालिया को 30 लाख रुपए की रंगदारी दो या फिर अपना प्लाट उनके नाम कर दो. उसे इन सभी बदमाशों से जान का खतरा है.
दूसरा मुकदमा पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई वाशिक जाफरी ने करेली थाने में दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया है कि माफिया अतीक का बेटा अली अहमद और उसका गुर्गा आसाद कालिया जेल में रहते हुए अपने लोगों के जरिए उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं. 10 लाख रुपए और जमीन नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. वाशिक जाफरी की शिकायत पर करेली पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद, गुर्गे आसाद कालिया और इमरान के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.
Also Read:हरियाणा का यह ट्यूबवेल ऑपरेटर होगा पीएम मोदी से सम्मानित