दिल्ली में बोरवेल में गिरे शख्स की मौत, मातम में पूरा परिवार
सत्य खबर/नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बोरवेल में गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. यह बोरवेल 40 फीट गहरा था. यह घटना बीती रात केशोपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के ट्रीटमेंट प्लांट में हुई. बताया जा रहा है कि बोरवेल ट्रीटमेंट प्लांट के एक कमरे में था और उसमें ताला भी लगा हुआ था. वहीं, घटना को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी का बयान आया है.
आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”बहुत दुख के साथ मैं यह खबर साझा कर रही हूं कि जो लोग बोरवेल में गिरे थे, उन्हें बचाव दल ने मृत पाया है। भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।” प्रथम सूचना के अनुसार, मृत व्यक्ति करीब 30 साल का पुरुष था। वे बोरवेल रूम में कैसे दाखिल हुए, बोरवेल के अंदर कैसे गिरे – इसकी जांच पुलिस करेगी। मैं एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कई लोगों के बचाव अभियान में हर संभव प्रयास किया घंटे।
रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. हालांकि, बाद में पता चला कि वह कोई बच्चा नहीं बल्कि 30 साल का युवक था। युवक के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि उस शख्स को बचाया नहीं जा सका.
इन बोरवेलों को 48 घंटे के भीतर सील कर दिया जाएगा
बोरवेल हादसे को लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने दिल्ली जल बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर आतिशी ने घटनास्थल का दौरा किया. घटना के बाद आतिशी ने ट्वीट किया कि बोरवेल एक कमरे में था और वह बंद था. दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दिल्ली जल बोर्ड ने भी जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अगले 48 घंटों के भीतर जितने भी निजी और सरकारी बोरवेल खुले हैं, उन्हें सील कर दिया जाएगा.