क्राइम्‌वायरलहरियाणा

कांग्रेस नेता के होटल में मैनेजर और स्टाफ पर लगे सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोप

Manager and staff at Congress leader’s hotel accused of assaulting cleaning staff 

सत्य खबर , जींद ।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

 

हरियाणा के जींद में कांग्रेस नेता के होटल में एक सफाई कर्मचारी के साथ होटल के ही मैनेजर व अन्य स्टाफ द्वारा मारपीट के आरोप लगे हैं। वहीं मामले पुलिस में जाने की संभावना है। जबकि होटल स्टाफ की फिलहाल इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाही की जाएगी। फिलहाल पीडि़त सफाई कर्मचारी जींद के अस्पताल में उपचाराधीन है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

मिली जानकारी के अनुसार जींद के एक निजी होटल जो एक कांग्रेस नेता का बताया जा रहा है में पंजाब के 2 बड़े कलाकार रुके हुए हैं। वहीं उक्त् कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए 2 लोग अम्बाला से आये थे। उन्होंने होटल में सफाई कर्मचारी से पूछा कि क्या पंजाब के 2 कलाकर यहां रुके हुए हैं। सफाई कर्मचारी ने उन्हें बताया कि दोनों कलाकार यहीं रुके हुए हैं। जिसके बाद दोनों लोगों ने कलाकारों के कमरे के दरवाजे खटखटा दिए। इसके बाद स्टाफ ने उनसे पूछा कि उन्हें किसने बताया कि हमारे होटल में कलाकार रुके हुए हैं। दोनों व्यक्तियों ने सफाई कर्मचारी का नाम बताया तो स्टाफ व मैनेजर द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि मारपीट में घायल सफाई कर्मचारी जींद के सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं पीडि़त सफाई कर्मचारी का कहना है के अब वह आरोपी मैनजेर और स्टाफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत देंगे।

Back to top button