हरियाणा

MCG व HSVP अधिकारियों के सैक्टर 21-22 क्षेत्रों के अचानक दौरा से निवासियों में रोष,RWA भी हैरान?

 

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

 

गुरुग्राम में बीते मंगलवार शाम को निगम जॉन 2 के सेक्टर 21- 22 में नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व क्षेत्र के नागरिकों से भी मुलाकात की तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं इस दौरे में उनके साथ एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह व स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा सहित एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता व अन्य अधिकारीगण जेई मौजूद रहे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम निगमायुक्त सेक्टर-21 में पहुंचे। यहां खाली पड़ी भूमि पर चल रहे कचरा सेग्रीगेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। एचएसवीपी प्रशासक ने कहा कि वे इस खाली भूमि की स्थिति के बारे में पता करके आगे की कार्रवाई करवाएंगी। वहीं निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे यहां पर चल रहे कचरा सेग्रीगेशन केन्द्रों के कारण हो रही गंदगी तथा पब्लिक न्यूसेंस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित को नोटिस जारी करें तथा इसकी एक कॉपी एचएसवीपी प्रशासक को भी भिजवाएं। साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 

इसके बाद निगमायुक्त ने सेक्टर-21 में जर्जर हो चुके सामुदायिक केन्द्र का भी निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सेक्टर-21 ई आरडब्ल्यूए प्रधान अशोक यादव, सेक्टर-21 आरडब्ल्यूए के महासचिव केएल शर्मा तथा सेक्टर-22बी के आरडब्ल्यूए प्रधान भीमसिंह यादव ने बताया कि यह सामुदायिक केन्द्र काफी पुराना हो गया है व अब काफी जर्जर हालत में पहुंच गया है, जिसकी मरम्मत करवाई जाए। वहीं क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट सहित अन्य जगहों पर अवैध कब्जे हटाने की प्रार्थना की।

वहीं निगमायुक्त ने क्षेत्र में बने बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान बूस्टिंग स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। वहीं सैक्टर वासियों को में इस बात की चर्चा थी कि जिले के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी क्षेत्र का दौरा करने आए वह भी बिना पुर्व सूचना के चोरों की तरह आए हैं,और क्षेत्र का अच्छी तरह से निरीक्षण ना करके केवल खानापूर्ति कर रफू चक्कर हो गए। निवासियों में इस बात का भी आक्रोश था कि सेक्टर 21 ई के प्रधान कहलाने वाले जो की ट्विटर एक्स पर बड़ी -बडी जनहितैषी लाईनें

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

( बातें) लिखकर अधिकारियों और नेताओं को पोस्ट करते थे। अधिकारियों को अपने सामने देखकर उनको भी सांप सुघ गया। उन्होंने भी पुलिस मैस के सामने अतिक्रमण, अवैध कब्जा, अवैध निर्माण जो अक्सर ट्वीट पर करते थे बातें एक भी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत नहीं कराया। क्षेत्रवासी राजेन्द्र यादव,नरेंद्र कुमार,सतीश कुमार,गौतम सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि प्रधान अक्षर बड़ी-बड़ी बातें बोलने वाला अधिकारियों के सामने क्यों चुप रहा, उनके मुंह में उस समय दही जम गया था क्या। अब उन्होंने पार्षद के अवैध कब्जे, अवैध निर्माण, अवैध सब्जी मंडी लगा कर वसूली करने बारे मौका दिखा कर अधिकारियों को अवगत क्यों नहीं कराया।

जब अधिकारियों द्वारा अचानक किया दौरे के बारे में आरडब्ल्यूए प्रधान भीम सिंह यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें भी अचानक की 10 मिनट पहले सूचना मिली थी कि अधिकारी सेक्टर 22 का निरीक्षण करने आ रहे हैं तो उन्हें समय नहीं मिल पाया कि लोगों को इकट्ठा कर सके। उनका यह भी कहना था कि 2 दिन पहले ही इस्टेट ऑफिसर ने कम्युनिटी सेंटर 22b का दौरा कर सेंटर के पास धर्म के नाम पर किए गए गांव मौलाहेडा के निवासियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जल्द ही हटवाया जाएगा।

Back to top button