हरियाणा

श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जनकल्याण शिक्षा एवं सुधार समिति के तत्वधान में नगर के ऐतिहासिक महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर हाल में आगामी 24 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को लेकर एक बैठक नगर के आर्य समाज मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रामकर्ण शर्मा ने की। बैठक में कथा के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए आवश्यक विचार-विमर्श किया गया और ड्यूटियां लगाई गईं।

बैठक में रामकर्ण शर्मा ने बताया कि 24 मार्च को दोपहर एक बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा नागक्षेत्र सरोवर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए प्रारंभ स्थल पर आकर समाप्त होगी। उसके उपरांत हर रोज सांय 3 से 6 बजे तक तपोमूर्ति परमपूज्य विकास दास महाराज के अपने मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में नगर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग रहेगा। कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस मौके पर मुख्य रूप से रामगोपाल अग्रवाल, अरविंद शर्मा, साधूराम बंधू, इंद्र सिंह रत्ताखेड़ा, श्रीपाल सैनी, चेतन भाटिया, ताराचंद भाटिया, दीपक चौहान, कविता शर्मा, मंजू गौत्तम, रिंकू प्रजापत, नीटू धीमान, बिजेंद्र सैनी व ओमप्रकाश शर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button