सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
More than 100 detained in Noah violence case and demonstrations are taking place at these places
हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया. हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया. अब स्थिति काबू में बताई जा रही है. RAF ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. उधर, हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट है. राजस्थान मे भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
कैसे फैली थी हिंसा?
दरअसल, नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया. पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया
also read: हरियाणा में आज से बारिश शुरू, 5 दिनों का बुलेटिन जारी
नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई. इनमें से दो होमगार्ड जबकि 4 आम नागरिक हैं.
नूंह में हिंसा को लेकर 26 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा पुलिस की 30 और अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. अर्धसैनिक बलों की 14 टुकड़ियां नूंह में, 3 पलवल में, 2 फरीदाबाद में जबकि एक गुरुग्राम में तैनात है.
सीएम खट्टर ने शांति और भाईचारा बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा. नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
आज दिल्ली में प्रदर्शन करेगा बजरंग दल
बजरंग दल ने नूंह में हिंसा के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन बुलाया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली में ब्रह्मपुरी-घोंडा चौक, बदरपुर टोल प्लाजा और उत्तम नगर-द्वारका में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
More than 100 detained in Noah violence case and demonstrations are taking place at these places