ताजा समाचार

गठबंद टूटने पर सदन में बोले एनआईटी विधायक नीरज शर्मा।

चंडीगढ़/फरीदाबाद।

दिनांक 13 मार्च 2024 को नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में विधायक नीरज शर्मा ने सरकार के विरोध में बोलते हुए कहा कि मनोहर लाल को सुनाते हुए कहा कि नारी सताए तीन मिटे, रावण, कौरव, कंस, ब्राह्मण सताए सब मिटे धन, वैभव और अंश….

निर्दलीय विधायको को लेकर सदन में बोले विधायक नीरज शर्मा।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

सदन मे कहा कि गठबंद टूटने के बाद निर्दलीय विधायको में काफी उम्मीद है। लेकिन सरकार के बनने के बाद ऐसा ना हो कि इनकी स्थिति शेर की जगह शेरू के जैसी जो जांए।

विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चैतावनी देते कहा कि अभी तो आपके पास संख्या बल है जो आप सरकार बना रहे है लेकिन जब जनता के बीच में लोगो से वोट मांगने जाओगे तो आपको पता चलेगा कैसे जनता लाईनो में लगी पडी है किसी विधवा की पैशन कट गई, कोई परिवार पहचान पत्र से परेशान है।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर तंज कसते हुए सदन में बोले विधायक नीरज शर्मा।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

इतना धंमड भी अच्छा नही होता, पद पर रहते हुए मुझे एक सरकार कार्यक्रम में आने से रोक दिया, लेकिन प्रभु की लीला देखो कहा-2 जाने से रोक दिया।

 

Back to top button