सत्य खबर, नई दिल्ली।
No tension of going home after drinking too much, isn't it the government
इटली में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए एक नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है. इसके तहत अगर आप किसी नाइट क्लब में हैं और वहां ज्यादा शराब पी ली है तो घबराने की जरूरत नहीं. आपको सही सलामत घर पहुंचाने की जिम्मेदारी वहां की सरकार की है. इटली सरकार टैक्सी कर आपको फ्री में आपके घर तक पहुंचाएगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस व्यवस्था को शुरू किया गया है. वहां के छह नाइट क्लबों में यह व्यवस्था एक महीने के लिए ट्रालय के तौर पर शुरू होगा.
इटली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कहा है कि अगर यह सक्सेस रहा तो इसे हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा. परिवहन मंत्री साल्विनी ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए जुर्माना और कानून काफी नहीं हैं, हमें रोकथाम की योजना में सभी को शामिल करने की जरूरत है.
फुली ड्रंक इंसान को फ्री में घर पहुंचाएगी सरकार
पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत जो लोग फुली ड्रंक होंगे. क्लब से बाहर निकलने पर उनका टेस्ट किया जाएगा. इस दौरान अगर उसने लिमिट से अधिक शराब पी रखी होगी तो उसे टैक्सी से उसके घर छोड़ा जाएगा. इसमें जो भी खर्च होंगे ट्रांसपोर्ट मंत्रालय उसका वहन करेगा. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर डिप्टी पीएम मंत्री मैटियो साल्विनी ने यह जानकारी दी है.
छह नाइट क्लबों को शामिल किया गया
फिलहाल इस योजना के तहत पुगलिया से तुस्यानी और वेनीतो इलाके के कुल छह नाइट क्लबों को जोड़ा गया है. बता दें कि इटली में इस योजना की शुरुआत सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए की गई है. दरअसल, इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटना काफी बढ़ गई है, जिसके कारण सड़क हादसों में काफी इजाफा देखा गया है. साल 2020 के एक आंकड़ों के मुताबिक यूरोप इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से सड़क हादसे अधिक हो रहे हैं.
No tension of going home after drinking too much, isn’t it the government