राष्ट्रीय
अब दुश्मनों की ख़ैर नहीं ,मिलेगा मुँह तोड़ जवाब
भारत के दुश्मनों की अब खेर नहीं।अब भारत के दुश्मनों को मुँह तोड़ जवाब मिलेगा ।भारतीय सैन्य हथियारों का निर्माण करने वाली कंपनी डीआरडीओ ने ज़ोरावर टैंक को विकसित किया है ,जिसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है ।इन हलके टैको को जल्द सीमा की निगरानी के लिए भारतीय सेना को सौंपा जाएगा ।
डीआरडीओ कंपनी अपने साझेदार एवं-एंड-टी के साथ मिलकर हलके जोरावर टैंक का निर्माण किया।हल्के टैंक को पहले रेगिस्तान और ऊँचाई वाली जगह पर चलाकर देखना था लेकिन जर्मनी में इंजन आपूर्ति में देरी की वजह से सब कुछ टलता गया। महीनों की बातचीत से भी कुछ हल नहीं हो पा रहा था ।ऐसे में हलके टैंक नहीं बन पा रहे थे और फिर अमेरिका कंपनी के साथ जुड़ने का फ़ैसला लिया गया ।