हरियाणा

MCM के गांव सिकंदरपुर में शहीदी दिवस पर सरपंच सुन्दर लाल यादव ने कहा शहीदों की बदौलत ही आज हम सुकून की जिंदगी जी रहे हैं।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

मानेसर नगर निगम के गांव सिकंदरपुर स्थित शहीद सूबेदार पार्थ सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में शहीदी दिवस मनाया गया। शहीदी दिवस के अवसर पर प्रवेश उत्सव की शुरुआत गांव के सरपंच सुंदरलाल यादव ने की। उन्होंने कहा कि आज हम शहीदों की बदौलत ही सुकून की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने जो सपना देखा था वह आज पूरा हो रहा है। सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल रही है। पिछले दस सालों में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी सुधरा है। सरकारी स्कूलों में अब स्टाफ भी बहुत अच्छे से पढ़ाई कराते हैं। प्रवेश उत्सव के तहत सरकारी स्कूलों में एडमिशन कराने की योजना है। वहीं सरकारी स्कूल के बच्चों ने गांव में तख्तियां लेकर जागरूकता रैली निकाली और ग्रामीणों को एडमिशन के लिए प्रेरित किया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल गगन रानी ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में आजकल विधार्थियों के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दाखिले बढाने के लिए प्रवेश उत्सव चलाया जा रहा है। 23 मार्च शहीदी दिवस से 13 अप्रैल तक यह उत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर मधु, रविंद्र, मंजू यादव, नीरू, दिनेश कुमार, अजय, दीपचंद, ब्रह्मप्रकाश, राकेश, प्रियंका, गोविंद नारायण समेत कई अध्यापक व गांव के समाज सेवक मौजूद रहे।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Back to top button