हरियाणा

विवादों में घिरी सोनीपत की ओ.पी.जिंदल यूनिवर्सिटी

OP Jindal University of Sonipat surrounded in controversies

सत्य खबर, सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को लेकर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बड़े दावे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिंदल यूनिवर्सिटी में देश विरोधी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने हरियाणा पुलिस महानिदेशक को 4 दिन पहले पत्र लिखा है, जिसमें कहा है यह राष्ट्र सुरक्षा का मामला है, इस पर गंभीरता से काम करें।उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यूनिवर्सिटी की एक महिला प्रोफेसर सविना दिलवई का नाम सामने आया है। उसने छात्राओं को बंबल एप पर फेक अकाउंट बनाने के लिए कहा था।

छात्राओं ने हालांकि ऐसा करने से इनकार कर दिया था।इसके साथ ही छात्राओं पर राहुल गांधी के फेक अकाउंट बनाने का भी दबाव डाला गया। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से कहना चाहूंगी कि उन्हें भी इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जेएनयू प्रोफेसर ने दी मानव बम बनाने की ट्रेनिंग
आयोग की चेयरमैन ने बताया कि इस मामले में जांच करने पर कई अन्य खुलासे भी हुए हैं, जिसके साक्ष्य यूट्यूब व X पर भी हैं। यह भी बात सामने आई है कि जेएनयू के एक पूर्व प्रोफेसर अचिल विनायक भी जिंदल यूनिवर्सिटी में आए थे उन्होंने फिलिस्तीन व हमास के विषय पर चर्चा की थी। इसके साथ ही उन्होंने मानव बम कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में भी बताया और भारतीय सेना के खिलाफ भी बात की।

Also Read – गुरुग्राम में वाटिका बिल्डर के खिलाफ 14 वर्ष बाद एक महिला की शिकायत पर फिर 420 की FIR दर्ज।

वीसी ने मांगी माफी
इस मामले में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज से भी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि जिंदल यूनिवर्सिटी मामले में पहले VC ने घटना से इनकार कर दिया था, जब उन्हें सबूत दिखाए गए तो उन्होंने माफी मांगी है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

जींद-उचाना मामले चिंताजनक
रेणु भाटिया ने बताया कि सोनीपत के पुलिस कमिश्नर को मामला दर्ज करने को कहा है। जींद व उचाना के स्कूलों में सामने आ रहे मामलों को लेकर रेणु भाटिया ने कहा कि यह ऐसे मामले हैं, जो बेहद गंभीर हैं। जींद में प्रिंसिपल अरेस्ट हुआ। उसके बाद कैथल मामले में हमारी दखल के बाद प्रिंसिपल अरेस्ट हुआ है। बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के झज्जर और अंबाला की भी शिकायत आई है जिसको हम चेक करेंगे।उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग दोनों आपके साथ है। बेटियों को शोषण से बचाने के लिए एक मैकेनिज्म बनाने की जरूरत है।

Back to top button