सत्य खबर, पानीपत:Panipat: Father, son killed after wall of mosque collapses.
पानीपत में बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी. सनौली ब्लॉक के गढ़ी बेसक गांव में देर रात हुई बारिश के कारण झुग्गी में चैन की नींद सो रहे परिवार पर अचानक मस्जिद की दीवार गिर गई, जिससे पिता-पुत्र की मौत हो गई. परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के बड़े बेटे बिलाल ने बताया कि वह गांव गढ़ी बेसक का रहने वाला है। परिवार ने हाल ही में घर बनाने के लिए जमीन ली थी। जिस पर मकान बनाने का काम चल रहा था। बिलाल का कहना है कि उनके परिवार के 7 सदस्य मस्जिद की पुरानी ईंट की दीवार के सहारे झुग्गी में गहरी नींद में सोए थे. देर रात जब बारिश होने लगी तो अचानक मस्जिद की दीवार झुग्गी के ऊपर गिर गई, जिसमें उनके परिवार के 7 लोग दब गए.
घटना के बाद मौके पर काफी लोगों का जमावड़ा लग गया. मामले की जानकारी से आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और बचाव कार्य में जुट गए। झुग्गी में सो रहे परिवार पर पुरानी ईंट की दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
Also Read:उफनती यमुना में जोरदार विस्फोट, 40 फीट तक उछला पानी