राष्‍ट्रीयहरियाणा

हरियाणा में इस दिन तक चलेगी सूर्य देव की लुका छिपी

Change in weather of Haryana, sunshine will not be seen for many days

सत्य खबर चंडीगढ़
हरियाणा में अभी सात दिन और कोल्ड वेव बनी रहेगी। 5 जनवरी तक रात के न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान के भी 17 से 19 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। यह कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति मानी जाती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 42 शहरों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ ऐसे शहर भी हैं, जिनको यलो अलर्ट पर रखा गया है।

Retirement Age:
Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस उम्र में मिलेगी रिटायरमेंट

पश्चिम विक्षोभ का असर होने के कारण सुबह के समय बादलों का प्रभाव रहेगा। दोपहर के समय बादलों की लुका छिपी के चलते बीच-बीच में सूर्य के दर्शन होते रहेंगे।

जिन शहरों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, एलेनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, में बहुत घने कोहरे की संभावना है।

UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड
UPI Alert: UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड, जानें जल्दी

वहीं गुरुग्राम, भद्रा, लोहारु, चरखी दादर, भिवानी, तोशम, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेरीखास, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, मेहम, गोहाना, जुलाना, जींद, कालका, में घना कोहरे के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।

Back to top button