सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Pankaj Davar felicitates school children at Independence Day function in Gurugram.
मंगलवार को गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया शहर के सभी स्कूलों और निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए । डीएलएफ फेस 3 के सिटी कान्वेंट स्कूल और मानव सेवा एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर पहुंचे। जिन्होंने दोनों ही स्थानों पर पहुंचकर झंडारोहण किया और सिटी कान्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की खूब सराहना की।
मुख्य अतिथि डावर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्होंने सभी लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हो गया था उसके बाद से ही देश में शिक्षा की ऐसी अलक जगी कि आज हमारा देश विश्व में एक अलग ही पहचान रखता है उन्होंने स्कूल के बच्चों से भी कहा कि शिक्षा के जरिए ही हम हम अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं आज शिक्षा के बिना भविष्य अंधकार में है इसलिए स्कूल के सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हैं और आशा भी करते हैं कि सभी बच्चे एक दिन जरूर अपना नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर सिटी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल आर्य महेश चंद्र एडवोकेट सूबे सिंह यादव, अमित कोचर, विपिन तनेजा, मुकेश सिंगला, मुकेश अहूजा, कुलदीप सिंह एवं मानव सेवा एनजीओ में
पूजा संधू समेत क्षेत्र के गण मान्य नागरिक मौजूद रहे।
Also Read:अभिनेता अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता, जानिए क्यों लेनी पड़ी