सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :PM Modi has become role model in saving daughter and educating daughter: Sarpanch Sunder Lal Yadav.
मानेसर नगर निगम के गांव सिकन्दरपुर बढ़ा के शहीद सूबेदार पार्थ सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में आजादी का 77वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
गांव की सबसे शिक्षित बेटी ज्योति यादव पुत्री प्रताप सिंह ने गांव के मौजिज व्यक्तियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में ध्वजारोहण करके गांव को गौरवान्वित किया।
सिकंदरपुर बढ़ा गांव के निर्वतमान सरपंच सुन्दर लाल यादव ने सभी बच्चों, ग्रामीणों को आजादी की 77वीं वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक बच्चे और गांव के लोग उपस्थित रहे। स्कूल से शिक्षिका मंजू यादव, अजय कुमार, दिनेश कुमार, शालिनी, भावना समेत सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं मौजूद रहे। निवर्तमान सरपंच ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेटियों का सदा मान और सम्मान बढ़ाया है। वे इस कार्य के लिए देश और प्रदेश में रोल मॉडल बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का देश को नारा देकर जागरुकता पैदा की। आज हमारे यहां बेटियों को सबसे अधिक मान-सम्मान दिया जाता है। समाज में यह बदलाव बहुत बड़े स्तर पर हुआ है। सुंदर लाल यादव ने कहा कि गांव की सबसे शिक्षित बेटी ज्योति यादव गांव का गौरव है। ऐसे ही बेटियों समाज में नाम रोशन करती रहें। उन्होंने कहा कि आजादी का हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं, यह कई मायनों में खास है। यह दौर बदलाव का है। हम दुनिया में शक्तिशाली हुए हैं। दुनिया हमें गंभीरता से लेने लगी है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता से हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में अपने देश को आगे रखना चाहिए। हमें आपसी द्वेष भुलाकर एकता की भावना अपने अंदर पैदा करनी चाहिए। अपने क्षेत्र, अपने शहर, अपने जिले, प्रदेश और देश के विकास में हमारी भूमिका होनी चाहिए। बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर देश का भविष्य बनाएं।
Also Read:पीएम मोदी के लाल किले से दिए गए इस भाषण ने कर दिया पूरी दुनिया को बेचैन