पटौदी MLA जरावता विधानसभा में उठाएंगे राजपूत महासभा की जमीन मुद्दे को।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम में ओल्ड दिल्ली रोड पर बनी राजपूत महासभा की जमीन अधिग्रहण का मुद्दा अब विधानसभा में गूंजेगा।
राजपूत समाज के लोगों का ने बताया कि उक्त जमीन 1903 मे राजपूत सरदारी ने शिक्षा के लिए व सामजिक कार्यों के लिए अपने खुद के पैसे से गुड़गांव दिल्ली रोड पर खरीदी थी। जिस पर आज एक शिक्षा संस्थान व गरीब बेटिओं की शादी के लिए एक वाटिका बनाई हुई है जिस पर सरकार ने अपनी सख्ती दिखा कर उसको मामूली सा मुआवजा दे कर सरकार अपनी तरफ खींचना चाह रही है, जिससे राजपूत समाज मे भारी रोष है, राजपूत महासभा ने इस मामले में एक केंद्रीय मंत्री से भी गुहार लगाई थी। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने भी पहुंच दिया । लोगों का कहना है कि यह तीन पीढ़ी पुरानी जमीन है इसको जल्द से जल्द रिलीज किया जाए लेकिन मामला ठंडे बस्ते में बन्द है, और ना ही कही सुनवाई हो रही है। इसी मामले को लेकर गुरुग्राम, मानेसर व पटोदी से राजपूत समाज पटोदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता के निवास पहुंच कर इस मामले को उनके संज्ञान मे लाया और एक ज्ञापन के माध्यम से उनसे अनुरोध किया कि वो उनकी मदद कर इस मामले को गंभीरता से ले कर सरकार के समक्ष रखे। इस विषय पर पटोदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता मे राजपूत समाज को आश्वाशन दिया कि राजपूत समाज का सदैव इतिहास मे अहम योगदान रहा है और वो इस मुद्दे को विधानसभा मे पुरजोर तरिके से उठा कर उनकी मांग को सरकार तक पंहुचायेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कासन गांव के मुद्दे को उठाया था।