सत्यखबर, असंध (रोहताश) – कस्बे के गांव अरड़ाना में कई दिन से बिजली की परेशानी के चलते ग्रामीणों ने अड्डे पर जाम लगाकर यातायात प्रभवित कर दिया। जब पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो लोगो ने विरोध किया। पुलिस ने जाम लगाने वालों पर लाठीचार्ज किया। इसी दौरान पुलिस ने हवाई फायर भी किया। इसके बाद जाम खुल पाया। पुलिस ने 10 लोगो नामजद सहित 50 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दे कि गांव अरडाना में पिछले कई दिनों से बिजली के कट लग रहे है।
इस बारे ग्रामीण बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। इसके बाजवूद भी जब समस्या का समाधान नही हुआ तो युवाओ ने परेशान होकर बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे असंध जींद मार्ग पर बाइक खड़ी करके जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस जाम खुलवाने के लिए मोके पर पहुंची तो युवाओ ने पुलिस का विरोध किया। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायर करना पड़ा। इस दौरान कई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
करीब आधे घण्टे बाद जाम खुल पाया और यातायात सुचारू हुआ। थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जाम लगाने वाले वाले सतीश, ज्ञानी, अमित, सदींप उर्फ फौजी, प्रदीप, काला, पकंज, सोनु, मुकुल, राजु व 40 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।