राष्‍ट्रीय

बिहार के मंच से PM मोदी की हुंकार, बोले- परिवारवादी हैं हताश

सत्य खबर/नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन भारत के नेताओं पर एक-एक कर हमला बोला. उन्होंने कहा- हम काम शुरू करते हैं और काम पूरा भी करते हैं, ये मोदी की गारंटी है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अब ये लोग लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते. ये लोग राज्यसभा की सीटें तलाश रहे हैं. ये आपकी (जनता) है” आपके पास ताकत है। मोदी आपकी ताकत का स्वागत करते हैं।”

पीएम के मुताबिक एनडीए की ताकत बढ़ने के बाद बिहार में वंशवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है. वंशवादी राजनीति की एक और विडंबना है. माता-पिता से पार्टी और कुर्सी तो विरासत में मिलती है लेकिन माता-पिता की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं होती। यही हाल वंशवादी पार्टियों का है. आज मेरा बिहार की धरती पर आना कई मायनों में विशेष है। अभी कुछ दिन पहले ही देश ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है. यह सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

‘बिहार को लूटने का सपना देखने वाले हवा में उड़ रहे हैं’

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि अब बिहार डबल इंजन की गति से आगे बढ़ रहा है और बिहार को लूटने वाले हार गए हैं. जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, पारिवारिक पार्टी के लोग भी घबराने लगे हैं. पहले बिहार में लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. पहले बिहार के लोग पलायन करते थे लेकिन अब हम उनके लिए कई काम कर रहे हैं. अब हम बिहार को उस पुराने दौर में नहीं जाने देंगे, अब बिहार आगे बढ़ेगा.

‘जब रामलला स्थापित हुए तो बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई’

भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर के अभिषेक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”अभी कुछ दिन पहले ही अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का अभिषेक हुआ है. यह स्वाभाविक है कि रामलला अयोध्या में विराजमान हैं. सबसे बड़ी खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी.” रामलला के अभिषेक के दौरान जिस खुशी में बिहार डूबा था, बिहार के लोगों ने जो उत्सव मनाया था, रामलला को जो उपहार भेजे थे, उससे सबसे ज्यादा खुशी बिहार के मिथिलावासियों को भी हुई है, वो मैं आपके साथ साझा करने आया हूं।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं देश को समर्पित

बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 21.5 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं, जिनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी शामिल हैं और इनमें आधुनिक बिहार की भी मजबूत झलक है. यही एनडीए की पहचान है. हम काम शुरू करते हैं, हम काम पूरा करते हैं और हम इसे जनता को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है.

Back to top button