राष्‍ट्रीय

बीजेपी नेता के बकरे को ढूंढने में पुलिस के छुट रहे पसीने

सत्य खबर ,नई दिल्ली ।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भाजपा नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी का मामला चर्चा में है. मामले में परेशान अंबिकापुर पुलिस अब एक स्पेशल टीम बनाकर बकरे की तलाश में जुटी हुई है. वहीं बकरा चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. शातिर चोरों ने 18 लाख की वरना गाड़ी से वारदात को अंजाम दिया था. 8 फरवरी की सुबह 120 किलो के बकरे की चोरी की गई है. बकरे को अब तक पुलिस नहीं खोज पाई है. इसको लेकर भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

भाजपा नेता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही रघुनाथपुर चौकी में बकरा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. मगर, अब तक न तो बकरे का पता है, न चोर का. बताया जा रहा है कि यह बकरा भाजपा नेता का काफी खास था. भाजपा नेता को बकरे से काफी लगाव था. अब बकरा चोरी हो जाने के बाद भाजपा नेता के साथ उसके परिवार के लोगों में मायूस हैं.

परिवार के सदस्य की तरह था बकरा

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

इस दौरान सुरेश गुप्ता ने कहा कि मैंने 6 साल पहले एक बकरा पाला था. सोचा था कि इस बकरे को कभी कटने नहीं दूंगा. यह हमारे घर का सदस्य की तरह हमारे साथ रहता था. 8 तारीख की सुबह मेरे बकरे की चोरी हो गई. मैंने इसकी शिकायत थाने में की, तो थानेदार का कहना था कि मैं बकरा चोरी के लिए बैठा हूं क्या? आज मैने इसकी शिकायत एडिशनल एसपी से की है उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा

Back to top button