हरियाणा
पुलिस ने पकड़ी 85 बोतल देशी शराब
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस ने गांव खेड़ा खेमावती से अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस गांव के सत्यवान के पास अवैध रूप से शराब रखी है। सूचना के आधार पर पुलिस गांव में पहुंची और सत्यवान के पास से 85 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।