राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों के होनहार बच्चों ने UPSC परीक्षा की CRACK

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा कर्मचारियों को खुशी देने वाला रहा। जिसकी चर्चाएं हर शाखा व थानों सहित सभी अधिकारियों व जवानों की जबान पर रही। मामला यह था कि आज देश की सबसे बड़ी संस्था यूपीएससी ने 2023 का परिणाम घोषित किया है। जिसमें गुरुग्राम पुलिस में तैनात दो कर्मचारियों के होनहार लड़कियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें गुरुग्राम पुलिस के 02 पुलिस कर्मचारियों के बच्चों का चयन हुआ है।

यूपीएससी सिविल सर्विस की इस परीक्षा में गुरुग्राम पुलिस के निरीक्षक बलराज यादव, प्रबंधक थाना डीएलएफ फेज-3 की बेटी दिव्या ने 665 रैंक व अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम में तैनात सहायक उप-निरीक्षक रामबीर की बेटी प्रख्या ने 584 रैंक हासिल की है। जिसे जहां बच्चों के परी जैन खुशी से झूम रहे हैं वहीं पुलिस विभाग में भी खुशी का माहौल बना रहा। सभी कर्मचारी अधिकारी और रिश्तेदार भी दिव्या और प्रख्या को बधाई दे रहे हैं वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

वहीं गुरुग्राम पुलिस विभाग भी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं देती है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

Back to top button