हरियाणा के सपा सेंटर में चलता मिला देह व्यापार
सत्य खबर, बहादुरगढ़।
बहादुरगढ़ में रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान स्पा सेंटर से महिला मैनेजर सहित 4 लड़कियों को मौके से पकड़ा गया है। उनके खिलाफ सिटी थाना में केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, झज्जर कमिश्नरेट पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ में रोहतक-दिल्ली रोड पर पुराने बस स्टैंड के नजदीक एक कांप्लेक्स में स्पर्श लग्जरी स्पा एंड सैलून है। इस स्पा सेंटर में दिल्ली से लड़कियां लाकर देह व्यापार कराया जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी हेडक्वार्टर (झज्जर) एचपीएस अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों ने एक टीम बनाई और फर्जी ग्राहक बनाकर एक युवक को स्पा सेंटर में भेजा गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मार दिया।
डीसीपी अनिल कुमार के मुताबिक, टीम ने सेंटर में एंट्री रजिस्टर की जांच की और पूरा परिसर खंगाल डाला। इस दौरान सेंटर में पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले, जिससे साबित हुआ कि यहां देह व्यापार कराया जाता है। टीम ने सेंटर की महिला मैनेजर को काबू कर लिया। इसके साथ ही सेंटर में 3 वर्कर भी पाई गईं। मैनेजर और अन्य तीनों युवतियां दिल्ली इलाके की रहने वाली है। डीसीपी अनिल कुमार की शिकायत पर इस संबंध में आरोपी महिला मैनेजर के खिलाफ अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम 3, 4, 5 व 7 के तहत केस दर्ज किया गया है।
छापा मारने वाली टीम में डीसीपी अनिल कुमार, एसीपी धर्मवीर सिंह, महिला थाना प्रभारी राजेश देवी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस कार्रवाई के चलते अन्य स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। बता दें कि शहर में विभिन्न स्थानों पर स्पा सेंटर खुले हुए हैं। इनमें स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शंका पर छापेमारी होती रही है। कई मामलों में गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद धड़ल्ले से ये सेंटर चल रहे हैं।
बहादुरगढ़ एसीपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर पर छापेमारी के बाद मामले में आगे की जांच की जा रही है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।