पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की वेडिंग होगा क्लासी
सत्य खबर/नई दिल्ली:
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द ही शादी करने वाले हैं. ये कपल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और अब सात जन्मों तक साथ रहने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो पुलकित और कृति मानेसर में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच एक अंतरंग समारोह में शादी करेंगे। इस कपल की पंजाबी रीति-रिवाज से शादी होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी के पारिवारिक कार्यक्रम दिल्ली में शुरू हो गए हैं। चूंकि दोनों सितारे दिल्ली के रहने वाले हैं इसलिए उन्होंने यहीं शादी करने का फैसला किया है. शादी से पहले पुलकित सम्राट के घर को लाइटों से सजाया गया है. अब दोनों की शादी 15 मार्च को मानेसर के एक होटल में होगी और उससे पहले 13 मार्च से उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे.
ऐसी होगी थीम, ये मेहमान होंगे शामिल
रिपोर्ट में बताया गया है कि कृति और पुलकित पंजाबी परंपरा से शादी करेंगे. उन्होंने शादी के लिए पेस्टल थीम चुनी है. उनकी शादी की थीम काफी क्लासी होगी. कृति और पुलकित की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ गई है. शादी में इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे। इस लिस्ट में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, लव रंजन, ऋचा चड्ढा, अली फजल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और मीका सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
यहीं से शुरू हुई प्रेम कहानी
आपको बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मुलाकात की प्रेम कहानी ‘पागलपंती’ के सेट पर परवान चढ़ी थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इन्हें ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘तैश’ में साथ देखा गया था। पुलकित दूसरी बार शादी कर रहे हैं, इससे पहले उनकी शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी लेकिन उनका तलाक हो गया।