ताजा समाचारहरियाणा

Purchase of Mustard: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, 15 मार्च से शुरु होगी सरसों की खरीद

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिले की 3 अनाज मंडियों में 15 मार्च से सरसों की खरीद होगी। रेवाड़ी में हैफेड, कोसली और बावल में हरियाणा वेयरल हाउस सरसों की खरीद होगी।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिले की 3 अनाज मंडियों में 15 मार्च से सरसों की खरीद होगी। रेवाड़ी में हैफेड, कोसली और बावल में हरियाणा वेयरल हाउस सरसों की खरीद होगी। सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विटंल होगी।

सरसों की खरीद को लेकर आढ़तियों के साथ हैफेड डीएम और मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ के साथ मीटिंग हुई। प्रशासन अभी तक तय नहीं कर पाया है कि सरसों की खरीद रेवाड़ी अनाज मंडी में होगी या फिर बिठवाना सब्जी मंडी। किसान ने 1 दिन में 25 क्विंटल सरसों खरीदी जिसका गेट पर टोकन मिलेगा। वहां से पास होने के बाद सरसों मंडी में आएगी।

क्या Shahrukh Khan के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा है नकली पनीर? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
क्या Shahrukh Khan के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा है नकली पनीर? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

किसान सरसों को सुखाकर मंडी में लाएं। 8 फीसदी तक नमी वाली सरसों खरीदी जाएगी। 2 फसीदी तक मिलावट, कच्चा सिकुड़ा हुआ दाना 4 फीसदी तक, क्षतिग्रस्त दाना 2 प्रतिशत तक वाली सरसों ही खरीदी जाएगी। अगर इससे ज्यादा फीसदी पाया जाता है तो वो सरसों नहीं खरीदी नहीं जाएगी।

 

Haryana News: साहसिक बचाव में शहीद हुआ हिसार का जवान, एयरफोर्स के जांबाज सैनिक ने दी जान
Haryana News: साहसिक बचाव में शहीद हुआ हिसार का जवान, एयरफोर्स के जांबाज सैनिक ने दी जान

Back to top button