हरियाणा

गुरुग्राम चुनाव में उतरी राज की बेटी जूही बब्बर ने कहा मैं चटोरी हुं जितने के बाद यही रहुंगी।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर की पुत्री जूही बब्बर भी अपने पिता को जीतने के लिए गुरुग्राम पहुंच गई है। वहीं सबसे पहले उन्होंने माता शीतला के दरबार में हाजिरी लगा आशीर्वाद लिया। बबर ने कहा कि बब्बर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जन समस्याओं और यहां की अपेक्षाओं से अनभिज्ञ नहीं हैं। हरियाणा को सबसे अधिक राजस्व देने वाला गुरुग्राम यहां के नेतृत्व की उपेक्षा के चलते स्लम में तबदील होकर रह गया है। वहीं जूही बब्बर ने आज पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के नेता दफ्तर में पत्रकार वार्ता भी की। जहा उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का विकास उनके पिता राज बब्बर की प्राथमिकता रहेगी। वे इससे पूर्व जिन भी क्षेत्रों से सांसद रहे

हैं, वहां के लोग आज भी उनके कराये विकास कार्यों की बदौलत उनको उतना ही लाड़ एवं दुलार करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में आज समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। एक ओर जहां गुरुग्राम मिलेनियम सिटी है वहीं दूसरी ओर अस्पताल, बस अड्डा, पीने के पानी, सफाई की व्यवस्था जैसी सभी मूलभूत समस्याओं का भी समाधान नहीं हुआ है।

उनके साथ आए क्राइम पैट्रोल और बालिका वधु जैसे विख्यात टीवी सिरियलों के अभिनेता एवं राज बब्बर के दामाद अनूप सोनी ने कहा कि गुरुग्राम की जनता अगर राज बब्बर पर अपना भरोसा दिखाकर उन्हें विजयी बनाती है तो वह जहां गुरुग्राम का विकासात्मक कायाकल्प करेंगे एवं किसी भी मूलभूत समस्या को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज बब्बर अपने जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार के दौरान जहां जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा लोगों के अंदर उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है जिससे साफ हो रहा है कि जनता बदलाव चाहती है।

इस पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगभग 1 लाख 20 हजार वोटों से चुनाव जीती थी। इस बार जनता के समर्थन को देखते हुए इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि न केवल गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूरे हरियाणा से भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

वहीं जुही ने सेक्टर 31 मार्केट में लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे। जहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं खाने पीने की बड़ी शौकीन हूं। सभी मुझे चटोरी कहते हैं और यहां पर भी सेक्टर 31 में काफी अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट हैं। चुनाव जीतने के बाद मैं गुरुग्राम में ही जाकर रहूंगी तब खूब मजे से खाऊंगी पियूंगी। उनके साथ पल चौधरी ,सारिका वर्मा ,पंकज डाबर, सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

अब देखना यह होगा कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से जहां भाजपा के इंद्रजीत की बेटी आरती ने कमर कस रखी है,वहीं कांग्रेस से अभिनेता राज बब्बर का परिवार भी चुनावी जंग में कूद पड़ा है। तथा जजपा सिंगर राहुल फाजिलपुरिया भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Back to top button