वायरल

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने लहंगा चोली में किया धाकड़ डांस, देखकर लोग हो गए फिदा

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से तहलका मचा रहा है। हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह “माची माची हांडू” यानी “जले” गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

सपना का पर्पल कलर का लहंगा चोली में लुक वाकई बेहद खूबसूरत है। उनके ठुमके और डांस मूव्स ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। सपना चौधरी का डांस हमेशा से ही शानदार और एनर्जेटिक रहा है, और इस वीडियो में भी वह अपनी जबरदस्त एनर्जी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

 

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

𝐅𝐀𝐑𝐄𝐄𝐃 𝐌𝐀𝐑𝐀𝐃𝐈𝐘𝐀 (@itssapnachaudhary99) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

उनकी अदाएं और डांस स्टाइल हमेशा की तरह पब्लिक को दीवाना बना रहे हैं। वीडियो में उनके ठुमके और पावरफुल डांस स्टेप्स पर लोग पूरी तरह से फिदा हो गए हैं, और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Back to top button