हरियाणा

सतीश राज देशवाल ने गरीब दास आश्रम में पहुंचकर संत गंगा दास जी महाराज और साध्वी शील का लिया आशीर्वाद

सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशी सतीश राज देशवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। खेड़ी दमकन में स्थित बाबा तारा नाथ में भंडारे में पहुंचे और इसके बाद गांव बड़ौता में स्थित गरीब दास आश्रम और में पहुंचकर संत गंगा दास जी महाराज और साध्वी शील का आशीर्वाद लिया। साध्वी शील देवी ने आश्रम में सत्संग समारोह शुरू होने से पहले दूर-दराज से आए हुए सत्संग प्रेमियों ने मिलकर 2 मिनट का मौन धारण शहीदों को श्रद्धांजलि दी साध्वी श्री देवी ने बताया कि यहां हर पूर्णमासी को भंडारे और सत्संग का आयोजन किया जाता है जहां पर दूरदराज उसे काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं और सत्संग का आनंद उठाते हैं।

Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh: ब्रज भूषण सिंह महिलाओं को केस वापस लेने के लिए कर रहे हैं दबाव बजरंग पुनिया ने किया खुलासा
Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh: ब्रज भूषण सिंह महिलाओं को केस वापस लेने के लिए कर रहे हैं दबाव बजरंग पुनिया ने किया खुलासा

वहीं गांव तिहाड़ मलिक बाबा गंगन साहब मंदिर एवं गौशाला संस्था द्वारा गौशाला तिहाड़ मलिक में पांचवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में सतीश राज को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। गौशाला के प्रधान व उनके सदस्यों ने सतीश राज देशवाल और गूगल बॉय कौटिल्य के दादा शर्मा के कार्यक्रम में पहुंचने पर ढोल व फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

Haryana: आर्म्स एक्ट में बरी रजनीश को नौकरी देने का आदेश क्या बदलेगा ये फैसला हजारों की किस्मत!
Haryana: आर्म्स एक्ट में बरी रजनीश को नौकरी देने का आदेश क्या बदलेगा ये फैसला हजारों की किस्मत!

Back to top button