हरियाणा

उझाना में 6 दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन 26 जून स

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

अपने लक्ष्य तनाव मुक्त जीवन जीना सीखें पर चलते हुए ओशो धारा मैत्री संघ उझाना द्वारा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में 26 जून से एक जुलाई तक छह दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दुखों से मुक्ति कैसे मिले और तनाव मुक्त जीवन कैसे जिया जाए, विषय पर गहन चिंतन होगा। यह जानकारी मैत्री संघ के सदस्य कुलदीप स्वामी एवं सतनाम स्वामी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले 3 दिन आनंद प्रज्ञा का कार्यक्रम रहेगा, जिसमें आनंदित जीवन जीने के तरीके बताए जाएंगे तथा बाद के 3 दिनों में विपश्यना समाधि कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में परमात्मा के ओंकार रूपी आयाम से परिचित करवाया जाएगा। इस ध्यान शिविर में छत्तीसगढ़ से पधारे आचार्य ओशो दर्शन, चंडीगढ़ से कर्नल अनुतोष, दिल्ली से अमित, गाजियाबाद से मां कविता साधकों का करेंगे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button