सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली की प्राध्यापक डा. पूजा गोयल ने कहा कि आज के समय में महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति पूरी तरह से जागरूक हैं। महिलाओं को सशक्त रहते हुए सामाजिक बुराईयों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में महिलाएं घबराएं नही बल्कि अपने हौंसले बुंलद रखें। शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली की प्राध्यापक डा. पूजा गोयल दयाल सिंह कॉलेज में सोशल मीडिया मार्केटिंग विषय पर आयोजित एक सैमीनार में विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थी भी अपने हकों की आवाज बुलंद रखें। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। देश की कमान अब युवाओं के हाथ में हैं। शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली की प्राध्यापक डा. पूजा गोयल ने सैमीनार में सोशल मीडिया मार्केटिंग विषय पर अपने विचार रखे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने इनका जवाब भी दिया। इस दौरान दयाल सिंह कॉलेज प्रशासन की ओर से डा. पूजा गोयल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
Scrap metal procurement firm Ferrous metal scrapping Iron recovery yard services
Ferrous material audits, Iron reuse facility, Scrap metal reclamation and reclaiming
Aluminum scrap repurposing Aluminium recycling byproducts Metal scrap bundling
Scrap metal logistics optimization Ferrous scrap recovery Iron reclamation and repurposing
Ferrous waste recycling challenges, Iron retrieval, Metal waste reclaiming services