हरियाणा

Haryana: हरियाणा में SHO और ASI को किया लाइनहाजिर, जानें पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां SHO और एएसआई को लाइन हाजिर किया गया। दरअसल पांच दिनों तक एक परिवार ने अपनी जान को खतरा बताया और लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने इसे जमीन विवाद का मामूली मामला समझकर अनदेखा कर दिया। इस लापरवाही का खामियाजा परिवार को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।

आरोपियों ने पहले युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। जब उसकी मां उसे बचाने के लिए आई, तो आरोपियों ने उसे गली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर को महिला के ऊपर बार-बार आगे-पीछे कर चलाया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

घटना के सामने आने के बाद समालखा के डीएसपी से जांच कराई गई। लापरवाही के दोषी पाए गए सनौली थाने के SHO अरविंद कुमार और ASI दलजीत को लाइनहाजिर कर दिया गया। परिवार का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो इस निर्मम हत्या को टाला जा सकता था।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button