हरियाणा

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा चाय बिस्कुट का प्रसाद

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में तरावड़ी के करनाली गेट पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर चाय बिस्कुट का प्रसाद वितरित किया गया। समाजसेवी राकेश मान के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने करनाली गेट पर श्रद्धालुओं को रोक-रोक कर प्रसाद दिया।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मान ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज ने सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। हमें संतों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर जय भारत युवा मंडल से प्रदीप गुलिया, नरेंद्र चौधरी, भीम सिंह, राकेश मान, अमरजीत, सुरेंद्र, ओमप्रकाश, राकेश पखाणा, राजेश कटारिया, सन्नी बोध व धर्मसिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button