हरियाणा
आयुष विभाग का चिकित्सा शिविर आज पिल्लूखेड़ा में
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – आयुष विभाग द्वारा आज मंगलवार को अग्रसेन धर्मशाला पिल्लूखेड़ा मंडी में नि.शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विभाग के डा. संदीप ने बताया कि कैंप में मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डा. जसबीर सिंह अहलावत करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होकर सांय तक चलेगा। इस चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगियों की आयुष चिकित्सा पद्धति के द्वारा नि:शुल्क जांच की जाएगी। मरीजों की जांच करके उनकी बीमारी के अनुसार नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।