हरियाणा
करंट लगने से ट्यूबवैल आप्रेटर घायल, पीजीआई रैफर
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव कारखाना में जनस्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवैल पर बतौर आप्रेटर कार्यरत्त सोनू (28) करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्यूबवैल आप्रेटर सोनू सोमवार सांय ड्यूटी पर गया और उसने कमरे में जाकर ट्यूबवैल को चलाया तो उसे जोरदार करंट लगा। करंट इतना ज्यादा था कि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल लाए। जहां पर डाक्टरों से उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।