सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: Surjewala exposed the thinking of Congress
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा कैथल में जनसभा के दौरान भाजपा को वोट देने वाली जनता को राक्षसी प्रवृति का कहने पर भाजपा भड़क गई है। हरियाणा भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान को कांग्रेस की वास्तविक सोच बताते हुए कहा कि सुरजेवाला के इस घटिया बयान से जाहिर है कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती।
अरविंद सैनी ने कहा कि सुरजेवाला ने जनता को राक्षस कहकर और भाजपा समर्थकों को श्राप देने की बात कहकर देश के करोड़ों लोगों को गाली दी है। भाजपा सह मीडिया प्रमुख ने सवाल किया है कि जनता का अपमान करने वाले ऐसे नेताओं पर कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? सैनी ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी अगर वास्तव में लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो वे सुरजेवाला को तुरंत पार्टी से निकालें।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रमुख ने कहा कि जनता का अपमान करने वाले सुरजेवाला को संसद में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग की कि जनता को राक्षस कहने और जनता को ही श्राप देने वाले सुरजेवाला की राज्यसभा सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
सैनी ने कहा कि सुरजेवाला और हुड्डा जैसे नेताओं की वजह से कांग्रेस लगातार समाप्त हो रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाले सुरजेवाला अपने उलजलूल बयान देकर जनता का ही अपमान कर रहे हैं, वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस को अपने परिवार से बाहर ही नहीं निकलने देना चाहते।
सैनी ने कहा कि ऐसे में भाजपा ही जनता के साथ खड़ी है और लगातार नौ सालों से भाजपा सरकार जनसेवा में जुटी है। अरविंद सैनी ने कहा कि देवतुल्य जनता को कांग्रेसी नेता राक्षस कह रहे हैं, इसलिए 2024 चुनाव में जनता कांग्रेस का बहिष्कार कर कांग्रेस को इसका जवाब देगी। Surjewala exposed the thinking of Congress