राष्‍ट्रीय

हरियाणा में बहन की हत्या करने वाले भाई ने बोला इतना बड़ा झूठ

सत्य खबर, अंबाला ।

अंबाला में बहन का कत्ल करने वाला भाई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सुर्खियां बटोरना चाहता था। इसीलिए उसने खुद के लॉरेंस गैंग से लिंक होने का दावा किया। हालांकि अंबाला पुलिस और जेल प्रशासन की शुरूआती जांच में यह सब गलत निकला। जांच अधिकारियों ने कहा कि अभी तक की जांच से पता चला कि आरोपी कर्ण आदतन अपराधी है। उसका किसी बदमाश या गैंग से लिंक नहीं है। जेल में बंद करने से पहले उसके लॉरेंस गैंग के संबंधों की भी जांच की गई।

बता दें कि कर्ण ने अंबाला में 3 दिन पहले बहन भावना की छोटी तलवार से काटकर हत्या कर दी थी। उसने बहन पर सिर-छाती और हाथ-पैर के साथ प्राइवेट पार्ट पर 41 वार किए। बहन कहीं जिंदा न बच जाए, इसलिए जाते हुए उसका गला भी रेत दिया।

India-Pakistan War: BSF का आतंकियों के खिलाफ बड़ा वार! सियालकोट में लॉन्च पैड को किया तबाह
India-Pakistan War: BSF का आतंकियों के खिलाफ बड़ा वार! सियालकोट में लॉन्च पैड को किया तबाह

इसके बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर उसने दावा किया कि उसके लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक हैं। उसने इस मामले में अंबाला के इनेलो नेता बिल्डर ओंकार सिंह और उत्तर प्रदेश के मेरठ के बहनोई अंकुर को धमकी भी दी कि वह तो बहन का कत्ल कर जेल जा रहा है लेकिन पीछे लॉरेंस गैंग के लोग इनसे बदला लेंगे। एसएचओ बोले- बदमाशों के संपर्क में नहीं

भाई के हाथों बहन की निर्मम हत्या की जांच कर रहे पुलिस थाना अंबाला कैंट के एसएचओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि कर्ण का किसी गैंग से कोई लिंक सामने नहीं आया है। आरोपी के खिलाफ पहले से केस जरूर दर्ज हैं लेकिन वह वह किसी गैंग के बदमाशों के संपर्क में हो, ऐसा कुछ हमारी जांच में नहीं निकला।

Also read – गाजा युद्ध में अब इजराइल को उठाना पड़ रहा है भारी नुकसान, जानिए कैसे

2. जेल सुपरिटेंडेंट बोले- लॉरेंस के बहाने सुर्खियां बटोरना चाहता है

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

अंबाला सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट सतविंदर गोदारा ने इस बारे में कहा कि बहन का कत्ल करने वाला कर्ण आदतन अपराधी है। उस पर पहले भी 3-4 मुकदमे दर्ज हैं। पहले भी वह जेल में आ चुका है। अब अपनी बहन का कत्ल के आरोप में जेल आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से कर्ण के लिंक होने के मामले में जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। कर्ण के किसी गैंग के बदमाश से कोई लिंक नहीं है। कर्ण वैसे ही सुर्खियां बटोरना चाहता है।

Back to top button