राष्‍ट्रीय

हत्या के आरोपी फिल्म अभिनेता की थाने में हो रही खातिरदारी

सत्य खबर, नई दिल्ली ।                                                         

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा पर 47 साल के रेणुका स्वामी की हत्या का संगीन आरोप लगा है. दर्शन को फिलहाल 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. लेकिन इसी बीच खबर सामने आई कि पुलिस स्टेशन में दर्शन और उनके साथ अरेस्ट हुए 12 लोगों के लिए 10 डिब्बे बिरयानी मंगवाई गई. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

 

Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी
Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी

उधर, मृतक रेणुका की गर्भवती बीवी अपने पति की हत्या के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं. रेणुका स्वामी की पत्नी ने कहा कि मैं तीन महीने की गर्भवती हूं. अगर मेरे पति ने अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को गलत मैसेज भेजे थे तो उन्हें इसके लिए चेतावनी दे देते. लेकिन उनकी हत्या करने की क्या जरूरत थी? अब हमारा क्या होगा. बेशक दर्शन थुगुदीपा बड़े सुपरस्टार होंगे. लेकिन हमारे पास भी जनता का पूरा सपोर्ट है. हमें बस इंसाफ चाहिए और कुछ नहीं.

 

चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका स्वामी ने दर्शन की खास दोस्त और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैजेस भेजे थे. इसी के चलते रेणुका स्वामी का अपहरण कर लिया गया. फिर बेंगलुरु में रेणुका स्वामी की हत्या कर दी गई. आरोप है कि बाद में शव को शाही नहर में फेंक दिया गया. इस मामले में एक्टर दर्शन के अलावा एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा, वी. विनय, आर. नागराजू, एस. प्रदोष, एम. लक्ष्मण, के. पवन, नंदीश, दीपक कुमार, कार्तिक, निखिल नाइक, राघवेंद्र उर्फ रघु और केशवमूर्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में जांच जारी है.

Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप
Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप

 

रविवार को चित्रदुर्ग जिले के रहने वाले 47 साल के रेणुका स्वामी नाम के एक शख्स का शव पुलिस को कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन के पास एक नाले में मिला. स्वामी, एक फार्मेसी कंपनी के लिए काम करता था और उसने कथित तौर पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ अपमानजनक टिप्पणी की थी. साथ ही उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे थे. पवित्रा ने रेणुका स्वामी की हरकत की शिकायत दर्शन से की. आरोप है कि इस पर दर्शन को गुस्सा आया और उन्होंने दोस्त विनय के साथ मिलकर रेणुका का अपहरण किया. फिर उसे मार डाला. फिलहाल मामले में गहनता से जांच जारी है.

Back to top button