राष्‍ट्रीय

न तो कोई नेता है, न ही नीति और न ही नियत- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन पर  छींटाकशी करते हुए बहुत बड़ी बात कर दी है। ठाकुर जी का कहना है कि इसकेसदस्यों के बीच मतभेद से पता चलता है कि उनके पास ऐसा कोई नेता नहीं है जो सभी को साथ लेकर चल सके। बात को पूर्ण विरामना देते हुए आगे कहा कि निर्णय लेने में असमर्थता के कारण लोग विपक्षी गठबंधन की ओर देख भी नहीं रहे हैं। उनके पास तो कोईनेता है, ही नीति और ही नियत।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

अनुराग ठाकरे महाराष्ट्र की चार दिवसीय यात्रा पर दक्षिण मध्य मुंबई और दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रावैन को हरी झंडी दिखाएंगे और नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन अनिर्णय की स्थिति में है, लेकिन भारत के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक निर्णायक नेता है। जिन्होंने अच्छी नीतियाँ पेश की और  प्रभावी ढंग से लागूकिया है। 

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button