ताजा समाचार
चूजे हैं अंडे से निकले नहीं और मरने मारने की बात करते हैं… बदजुबान तहसीलदार को CM ने हटाया
मध्यप्रदेश (सत्य खबर / प्रमोद व्यास )
MP के देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद CM डॉ मोहन यादव ने तहसीलदार को हटा दिया है। एक किसान से तहसीलदार यह कहती नजर आ रही हैं कि ‘चूजे हैं ये, अंडे से निकले नहीं और मरने-मारने की बातें करते है। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद जबरदस्त बवाल मच गया अब तहसीलदार अंजली गुप्ता ने सफाई भी दी है।
दरअअसल किसान बिजली टावर का विरोध कर रहे थे, उन्होंने काम रोक दिया था, तहसीलदार उन्हें समझाइश देने वहां पहुंची , तभी किसानों ने कहा कि मैडम आप रिस्पांसिबल हो इंग्लिश का यह शब्द सुनकर तहसीलदार भड़के और कहा कि एक लाइन अंग्रेजी की सीख ली तो अपने आप को तीस मार का समझ रहे हो चूजे से निकले नहीं और मरने मारने की बात करते हो