ताजा समाचार

चूजे हैं अंडे से निकले नहीं और मरने मारने की बात करते हैं… बदजुबान तहसीलदार को CM ने हटाया

मध्यप्रदेश (सत्य खबर / प्रमोद व्यास ) 

MP के देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद CM डॉ मोहन यादव ने तहसीलदार को हटा दिया है। एक किसान से तहसीलदार यह कहती नजर आ रही हैं कि ‘चूजे हैं ये, अंडे से निकले नहीं और मरने-मारने की बातें करते है। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद जबरदस्त बवाल मच गया अब तहसीलदार अंजली गुप्ता ने सफाई भी दी है।

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या होगा भविष्य? 2025 सीजन में हो सकता है बड़ा उलटफेर!
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या होगा भविष्य? 2025 सीजन में हो सकता है बड़ा उलटफेर!

दरअअसल किसान बिजली टावर का विरोध कर रहे थे, उन्होंने काम रोक दिया था, तहसीलदार उन्हें समझाइश देने वहां पहुंची , तभी किसानों ने कहा कि मैडम आप रिस्पांसिबल हो इंग्लिश का यह शब्द सुनकर तहसीलदार भड़के और कहा कि एक लाइन अंग्रेजी की सीख ली तो अपने आप को तीस मार का समझ रहे हो चूजे से निकले नहीं और मरने मारने की बात करते हो

Uttarakhand Board Result: एडमिट कार्ड संभाल लें क्योंकि अब रिजल्ट आने ही वाला है! जाने कब और कैसे देख सकेंगे अंक!
Uttarakhand Board Result: एडमिट कार्ड संभाल लें क्योंकि अब रिजल्ट आने ही वाला है! जाने कब और कैसे देख सकेंगे अंक!

Back to top button