ताजा समाचार

चूजे हैं अंडे से निकले नहीं और मरने मारने की बात करते हैं… बदजुबान तहसीलदार को CM ने हटाया

मध्यप्रदेश (सत्य खबर / प्रमोद व्यास ) 

MP के देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद CM डॉ मोहन यादव ने तहसीलदार को हटा दिया है। एक किसान से तहसीलदार यह कहती नजर आ रही हैं कि ‘चूजे हैं ये, अंडे से निकले नहीं और मरने-मारने की बातें करते है। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद जबरदस्त बवाल मच गया अब तहसीलदार अंजली गुप्ता ने सफाई भी दी है।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

दरअअसल किसान बिजली टावर का विरोध कर रहे थे, उन्होंने काम रोक दिया था, तहसीलदार उन्हें समझाइश देने वहां पहुंची , तभी किसानों ने कहा कि मैडम आप रिस्पांसिबल हो इंग्लिश का यह शब्द सुनकर तहसीलदार भड़के और कहा कि एक लाइन अंग्रेजी की सीख ली तो अपने आप को तीस मार का समझ रहे हो चूजे से निकले नहीं और मरने मारने की बात करते हो

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Back to top button