राष्‍ट्रीय

Mayawati की इस निर्देशना ने सबको आश्चर्यचकित किया, उन्होंने Dimple के सामने ऐसे उम्मीदवार को उतारा… जिसकी कोई अपेक्षा नहीं

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BSP सुप्रीमो Mayawati ने Dimple Yadav के खिलाफ ऐसा उम्मीदवार उतारा है, जिसे लेकर किसी को कोई उम्मीद नहीं थी. ये प्रत्याशी इटावा के रहने वाले हैं और BSP से विधायक रह चुके हैं.

बहुजन समाज पार्टी ने आखिरी वक्त में मैनपुरी लोकसभा सीट पर यादव कार्ड खेला है. इटावा जिले के भरथना से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे शिवप्रसाद यादव को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है. एक सप्ताह पहले ही बहुजन समाज पार्टी ने कुछ क्षेत्र के रहने वाले गुलशन देव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था.

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

गुलशन के समर्थन में BSP के वरिष्ठ नेताओं ने राधा रमन रोड स्थित एक मैरेज हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और गुलशन देव को समर्थन देने की अपील की. अब बहुजन समाज पार्टी ने गुलशन की जगह पूर्व विधायक से प्रसाद यादव पर दांव लगाया है.

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार मैनपुरी लोकसभा सीट पर यादव कार्ड खेला है. BJP के जयवीर सिंह क्षत्रिय समुदाय से हैं. समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी Dimple Yadav आज यानी 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर रही हैं. BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह 15 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर चुके हैं. उम्मीद है कि BSP प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button