हरियाणा

पूर्व राष्ट्रपति स्व.ज्ञानी जैलसिंह को दी श्रद्धांजलि

सत्य खबर , पानीपत ।Tribute paid to former President Late Giani Jail Singh

भारत के सातवें पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री ज्ञानी जैल सिंह को श्रद्धांजलि देने लिए उनके पौत्र स.इंद्रजीत सिंह उनकी समाधि स्थल राजघाट दिल्ली में पहुंचे। यहां उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनके दादा स्व.श्री ज्ञानी जैल सिंह ने अपने पद की गारिमा को बरकार रखते हुए भारत की संप्रभुता को कायम रखा। वह हमेशा कहते थे कि जरूरतमंदों की सहायता से व देश की सेवा से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

 

उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए ही आज उन्होंने 51 जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतू गर्म कपड़े वितरित किए हैं। उनके दादा कहते थे की जरूरतमंद की सहायता को कभी सार्वजनिक नहीं करना चाहिए इसलिए वह ऐसा ही करते हैं। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह के साथ पदम सिंह पांचाल, राजकुमार पांचाल, बाबू राम व अंकुर पांचाल आदि मौजूद रहे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button