सत्य खबर, पानीपत।Two friends swallow sulfas in hotel room in Panipat.
शहर के एक होटल के कमरे में 2 दोस्तों ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया। दोनों मृतक सोनीपत के गांव मदीना के रहने वाले थे। शवों के कमरे में पड़े होने की सूचना होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मौके पर FSL टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए और शवों को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया।
जांच में सामने आया कि जीटी रोड पर नई अनाजमंडी के पास रॉयल होटल है। जिसमें 20 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे साहिल और अमन ने कमरा लिया था। दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया है। दोनों के शव कमरे के बेड पर पड़े हुए थे। एक मृतक अर्धनग्न अवस्था में था। दूसरे युवक ने कपड़े पहने हुए थे। वहीं, बेड के पास में ही फर्श पर उल्टी भी की हुई थी। बेड पर एक पानी की बोतल और कंबल भी पड़ा हुआ था।
कमरे में बंद थे दोनों, न फोन पर जबाब दिया और न खाना ऑर्डर किया
सेक्टर 29 थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उनके पास रॉयल होटल संचालक सतीश का फोन आया था। उसने बताया कि 20 अगस्त की शाम को 2 युवकों ने कमरा लिया था। इसके बाद से वे कमरे में ही हैं। सुबह से उनको अनेकों फोन कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई जबाब नहीं मिल रहा है। कमरा भी खटखटाया गया है, लेकिन खोला नहीं है।
न ही खाने के लिए कुछ ऑर्डर किया है। कमरे के भीतर रखे इंटरकॉम टेलीफोन से भी जबाब नहीं मिला है। सूचना के आधार पर थाने से जांच अधिकारी संतराम को मौके पर भेजा गया। इसके बाद कमरे को मास्टर की से खुलवाया गया। जिस दौरान देखा कि अंदर बेड पर दोनों युवकों की डेडबॉडी पड़ी हुई थी।
पास में सल्फास भी पड़ा था। मृतक अमन के परिजन गांव झट्टीपुर समालखा पानीपत में रहते हैं। यहां अमन के मामा भी रहते हैं। एक मामा विनोद हैं, जोकि बीमार रहते हैं। रविवार को ये मामा से मिलने आया था। फिर यहां साहिल भी आ गया। जिसके बाद दोनों उक्त होटल में आए। दोनों दोस्त थे। अमन पिछले करीब डेढ़ माह से पानीपत में ही रह रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है।
रोते-बिलखते परिजन बोले- हम दोनों को साथ रहने से करते थे मना
सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन भी होटल में पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद दोनों के शवों को देखकर परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। इस बीच रोते हुए परिजन कह रहे थे कि इसलिए हम दोनों को एक साथ रहने से मना करते थे। परिजन दोनों की दोस्ती से नाराज थे।
Also Read:हाईकोर्ट की दो अधिकारियों को फटकार की वजह आपको हैरान कर देगी