ताजा समाचार

उज्जैन की टीम ने मंदसौर मंडी के लेखापाल को 20 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा

सत्य खबर, मध्यप्रदेश :

आज EOW उज्जैन ने आरोपी हरीश कुमार वशिष्ठ ,लेखापाल प्रथम कृषि उपज मंडी , मंदसौर को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा। शिकायतकर्ता रवि राठौर ने एसपी EOW उज्जैन दिलीप सोनी को शिकायत की थी कि शिकायतकर्ता की फर्म पारस लाल राठौर प्रॉपरिएटर वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन का कृषि उपज मंडी में सब्ज़ी मंडी को साफ़ सफ़ाई का कॉंट्रैक्ट जून 2023 में मंडी द्वारा स्वीकृत था ।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक ना देते हुए आवेदक से 78 हज़ार रुपए की रिश्वत को माँग आरोपी द्वारा कि गई थी । आरोपी द्वारा दिनांक 3 जनवरी 2024 को आवेदक से 20000 की रिश्वत की प्रथम किश्त की माँग की गई थी . जिसे आज EOW उज्जैन की टीम द्वारा दोपहर में रंगे हाथों पकड़ा गया। केस दर्ज होने के बाद प्रक्रिया के तहत आरोपी को विभाग द्वारा निलंबित किया जाएगा।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Back to top button